कोरबा पुलिस अधीक्षक हुए सख्त, टी आई, ए एस आई को किया सस्पेंड

Must Read

एक सप्ताह में कटघोरा थाना में हुआ 3 कर्मियों का निलम्बन

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव और एएसआई कुंवर साय पैकरा को निलंबित कर दिया है। इनके विरुद्ध शिकायत मिली थी कि इनके द्वारा बिना एफआईआर दर्ज किये और बिना रोजनामचा में चढ़ाये 24 घंटा से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाए रखा गया था।

शिकायत की जांच कराई गई जो जांच में सही मिली। थाना प्रभारी और एएसआई के कृत्य को अनुशासनात्मक तौर पर एवं संदिग्ध मानते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है। कप्तान की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है। बता दें कि एसपी द्वारा हाल ही में कटघोरा थाना के आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित किया गया है। उसके द्वारा जेल जाने का भय दिखाकर ₹50,000 /-की मांग की गई थी। एसपी की इस सख्त कार्रवाई की चर्चा अभी भी महकमे में है कि आज उन्होंने दूसरी बड़ी कार्रवाई कर दी।

Latest News

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी...

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद...

More Articles Like This

- Advertisement -