कोरबा जिले में मध्य प्रदेश के कुल 03 स्थाई वारंट तामील किया गया।

Must Read

*कोरबा जिले में मध्य प्रदेश के कुल 03 स्थाई वारंट तामील किया गया।

*मध्य प्रदेश पुलिस को सुपुर्द किये गये वारंटी।*

    श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर बेसिक पुलिसिंग के तहत जिले में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए फरार वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान के निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी के द्वारा कार्यवाही किया गया है।

  थाना उरगा, पाली और चौकी चैतमा के द्वारा मध्य प्रदेश के फ़रार 03 स्थाई वारंटी को गिरफ़्तार कर थाना चचाई, जैतपुर एवं जैतहरी की पुलिस को सुपुर्द किया गया।

ज्ञात हो कि कोरबा पुलिस के द्वारा फ़रार वारंटी के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अब तक कुल 316 वारंट की तामिली की गई है। कोरबा पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस का भी सहयोग कर रही है और उनके स्थायी वारंट तामील कर दे रही है। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Latest News

दीपका खदान के MTK-02 में मनमानी,केबलमैन को तैनात किया हाजिरी लगाने,नियम विरुद्ध कार्य से सवाल

कोरबा-दीपका(आधार स्तंभ) :   एसईसीएल दीपका क्षेत्र के MTK-02 में हाजिरी प्रक्रिया को लेकर बीते कुछ दिनों से कर्मचारियों में...

More Articles Like This

- Advertisement -