कोरबा जिले में बिजली के खंभों की चोरी बदस्तूर जारी, विद्युत विभाग सुस्त

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में विद्युत खंभा चोरी होने की घटना फिर एक बार सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी से लेमरू अंतर्गत मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के खंभे को अज्ञात चोरों द्वारा काट दिया गया, जिसकी वजह से वहां की बिजली व्यवस्था बाधित है।

कुछ दिनों पूर्व तहसील अजगरबहार के ग्राम पंचायत माखुरपानी के आश्रित ग्राम छातासराई जंगल में भी लोहे के खंभे को काट कर चोरी करने की जानकारी आई थी। गत 26 अगस्त को फिर एक बार चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं और उन्होंने फिर लोहे के विद्युत 11 केव्ही के खंभो को काटना प्रारंभ कर दिया है। खम्भों की कटिंग के लिए बाकायदा गैस कटर का उपयोग भी किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कोरबा जिला के लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम जांमभाठा सोनारी रोड़ के पास की बताई जा रही है ।

Latest News

पीएम आवास योजना ने परसराम पटेल को कई मुसीबतों से दिया छुटकारा,

  कोरबा (आधार स्तंभ) :   गांव में सब्जी बेचकर किसी तरह जीवन यापन करने वाले परसराम पटेल की जिंदगी बहुत...

More Articles Like This

- Advertisement -