कोरबा जिले में खाद-बीज एवं कीटनाशक दुकानों का जिला स्तरीय दल के द्वारा निरीक्षण

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देशानुसार जिले में किसानों को मानक स्तर का खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल द्वारा जिले के सभी खाद-बीज एवं कीटनाशक विक्रय करने वाले निजी एवं सहकारी दुकानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध हो सके।

- Advertisement -Girl in a jacket

प्रभारी उप संचालक कृषि ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ सीजन में किसानों के द्वारा लगातार खाद, बीज एवं कीटनाशकों के अधिक मूल्य में विक्रय करने एवं अमानक सामग्री के वितरण की शिकायत बनी रहती है। जिसके लिए शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिला में जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल के द्वारा विगत दिवस कोरबा के खाद बीज एवं कीटनाशक दुकान छत्तीसगढ़ फर्टिलाईजर, कृषक जगत, सिंघानिया बीज भंण्डार एवं जय किसान बीज भंण्डार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में किसी भी प्रकार की अनियमितता दर्शित नही हुई है। दल द्वारा विक्रताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया एवं मानक स्तर का बीज, खाद एवं कीटनाशक दवाओं के विक्रय सही मूल्य करने हेतु निर्देश दिए गए। प्रभारी उप संचालक कृषि द्वारा जिले के किसानों से खाद, बीज एवं कीटनाशक क्रय पश्चात् विक्रेताओं से सामग्री की रसीद अनिवार्यतः प्राप्त कर लेने की अपील की गई है।

Latest News

प्रदेश भर में लाखों राशन कार्डधारी नदारद, इनके नाम पर हर महीने राशन का हो रहा आबंटन, सत्यापन के बाद हटाए जायेंगे नाम…

रायपुर (आधार स्तंभ) :  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा BPL कार्डधारियों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -