कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की सराहना, सरकार ने थपथपाई पीठ

Must Read

रायपुर/कोरबा (आधार स्तंभ) : कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में कोरबा जिले के कार्यों की विशेष सराहना की गई। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन में कोरबा ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है, जिससे जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरबा का मॉडल अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायक है। सरकार ने कलेक्टर अजीत वसंत की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

कलेक्टर अजीत वसंत की प्रमुख उपलब्धियां:

  • जिले की विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा और कोरवा समुदाय के बीच योजना को प्राथमिकता से लागू किया गया।
  • डीएमएफ (DMF) की मदद से 700 घरों में सूर्य घर योजना का लाभ पहुंचाया गया।
  • प्रत्येक घर को 60 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है — जिसमें से 45 हजार रुपए सरकारी सब्सिडी और 15 हजार रुपए डीएमएफ से प्रदान किए जा रहे हैं।

सरकार का मानना है कि कोरबा जिले की यह पहल न केवल स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में अहम कदम है, बल्कि जनजातीय विकास की दृष्टि से भी एक सफल मॉडल के रूप में उभर रही है।

Latest News

त्योहारी सीजन में रेलगाडिय़ों में भीड़ प्रबंधन ने कहा-यात्री रहे सावधान…

कोरबा (आधार स्तंभ) :  त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बढऩे के साथ कोरबा से विभिन्न मार्गों को जाने...

More Articles Like This

- Advertisement -