कैफे के किचन में आलू के बीच छिपा बैठा था जहरीला करैत, जितेंद्र सारथी की टीम ने किया सावधानी पूर्वक रेस्क्यू।

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  जिले के कोरबा शहर से लगे दादर खुर्द स्थित कोरवा कैफे के किचन में आलू के बीच एक घोड़ा करैत सांप छिपा मिला। कैफे के कर्मचारियों ने जैसे ही सांप को देखा, डर के मारे कांप उठे। तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया। जितेंद्र सारथी ने अपने रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन को रेस्क्यू के लिए भेजा। बर्मन ने जहरीले करैत सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

जितेंद्र सारथी ने जिलेवासियों से अपील की कि किसी भी प्रकार के सांप को देखकर घबराएँ नहीं। उन्होंने कहा कि साँपों को नुकसान पहुँचाना या मारना उचित नहीं है। ऐसे समय में प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम से संपर्क करें, ताकि इंसान और सांप दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने बताया कि सांप पारिस्थितिकी तंत्र का अहम हिस्सा हैं, और उनका संरक्षण करना आवश्यक है।

यह घटना जागरूकता फैलाने का एक उदाहरण है और जिले के लोगों को सुरक्षित व पर्यावरण हितैषी व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करती है।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -