काले सांड का आतंक हमले में बाल-बाल बचे लोग…

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  शहर में इन दिनों एक काले सांड का आतंक जारी है, जो सप्तदेव मंदिर से पुराने बस स्टैंड के बीच घूम रहा है। जिससे आने-जाने वाले लोग आतंकित हैं, यह सांड अब तक कई लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। इसकी जानकारी नगर पालिक निगम के जिम्मेदार अफसरों को देते हुए आतंक का पर्याय बने इस सांड को पकडक़र गोठान ले जाने की मांग की गई है।

लेकिन इसे अब तक निगम द्वारा काउकेचर टीम को भेजकर नहीं पकड़ा गया है और वह खुलेआम घूम रहा है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। सांड की खासियत है कि वह धीरे से लोगों के पास आता है और अचानक हमला कर देता है। एक दिन पूर्व भी सांड ने इस मार्ग पर एक के बाद एक तीन लोगों पर अचानक हमला किया जिससे उन्हें चोटें आई, मगर तीनों बाल-बाल बच गए। यह नजारा लोगों ने देखा।

इस दौरान अधिवक्ता धनेश सिंह ने सजगता का परिचय देते हुए सांड का वीडियो बनाकर घटना की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को देते हुए सांड को पकडक़र गोठान ले जाने की बात कही लेकिन अफसरों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और वह अभी भी वह क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा है जिससे खतरा बना हुआ है।

Latest News

जंगल में बिना विभागीय अनुमति केजेसीबी से खुदाई कर बिछाया जा रहा मोबाइल कंपनी का केबल, वन विभाग है बेसुद

कोरबा (आधार स्तंभ)  : जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र में जंगलों के बीच में सड़क किनारे...

More Articles Like This

- Advertisement -