कलेक्ट्रेट में लगी आग,  गनीमत है दस्तावेज रहा अक्षुण्य ।

Must Read

 

कलेक्ट्रेट में लगी आग,  गनीमत है दस्तावेज रहा अक्षुण्य 

 

कोरबा(आधार स्तंभ) : आज दोपहर को कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के कक्ष में अचानक आग लग गई।

ताया गया कि ए.सी.का स्वीच ऑन करने के कुछ मिनट पश्चात अचानक से स्पार्किंग हुई और आग लग गई। जिसे कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा तत्काल नियंत्रित कर बुझा ली गई। कलेक्ट्रेट से सूचना जारी कर बताया गया है कि आग से किसी प्रकार के सरकारी दस्तावेज नहीं जला है और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। ए सी पुरानी थी जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई।

Latest News

गुरुद्वारे में निकला 5 फिट लम्बा सांप, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

  कोरबा(आधार स्तंभ) :  – कोरबा के टी पी नगर गुरुद्वारे में दोपहर 1 बजे एक सांप निकल आने से...

More Articles Like This

- Advertisement -