करतला में बाहरी ठेकेदारों को घुसाने में एक जनप्रतिनिधि व सचिवों का हाथ, पार्टनरशीप में कर रहे काम, कमीशन का चल रहा बड़ा खेल

Must Read

करतला (आधार स्तंभ) : करतला जनपद में चल रहा ठेकेदारी प्रथा, जनप्रतिनिधि के सहयोग से हो रहा बड़ा खेल। कमीशन लेकर दे रहे बाहरी ठेकेदारों को काम, सचिवों की भी संलिप्तता।

करतला विकासखंड में बाहरी ठेकेदार हावी हो चुके हैं। सरपंच, सचिवों द्वारा कमीशन लेकर बाहरी ठेकेदारों को निर्माण कार्य का काम दिया जा रहा है और ये सब एक जनप्रतिनिधि और सचिवों के कहने पर किया जा रहा है क्योंकि उस जनप्रतिनिधि और सचिव का भी इसमें पार्टनरशीप चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करतला विकासखंड में बाहरी ठेकेदार नीरज मिश्रा का बोलबाला चल रहा है। करतला विकासखंड के अधिकतर ग्राम पंचायतों में उसके द्वारा ठेकेदारी किया जा रहा है और सबसे मजेदार बात ये है कि एक जनप्रतिनिधि और सचिव का भी उसके ठेकेदारी में बराबर की हिस्सेदारी है, यहाँ तक उनके द्वारा एक बैंक में संयुक्त खाता तक संचालित किये जाने की खबर आई है, उसी खाते में संयुक्त हस्ताक्षर से लेनदेन किये जाते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर करतला विकासखंड के जनप्रतिनिधि और सचिव भी नीरज मिश्रा के साथ पार्टनरशीप में काम कर रहे हैं तो फिर ब्लॉक में ठेकेदारी प्रथा बंद होना संभव नहीं है। ये सारे खेल जनपद के अधिकारियों की संरक्षण में हो रहा है, भले ही जनपद में लिखकर टांग दिया गया है कि सरपंच व सचिव के अलावा बाहरी व्यक्ति को चेक काटकर नहीं दिया जाएगा। किंतु उसके बाद भी ठेकेदार नीरज मिश्रा का सारा काम जनपद में बिना किसी रुकावट के हो रहा है और यह तभी संभव है जब इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत हो।

अभी ऐसे और भी कई सारे तथ्य सामने आने की संभावना है जिससे इस ठेकेदारी के खेल में शामिल जनप्रतिनिधि, सचिव व अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं। ऐसे में उच्चाधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

Latest News

SIR में BLO ध्यान दें-कोई भी पात्र मतदाता का नाम ना छूटे, कोई भी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे

  कलेक्टर ने विद्युत गृह विद्यालय में बीएलओ को दिए जा रहे एसआईआर प्रशिक्षण का किया निरीक्षण बीएलओ को प्रशिक्षण में...

More Articles Like This

- Advertisement -