रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच देने के विवाद पर दो पड़ोसी आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि 70 वर्षीय तिहार साय मांझी ने अपने 60 वर्षीय पड़ोसी एतवार साय मांझी पर टांगी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास के मामले में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
टना 13 अक्टूबर की शाम की है। ग्राम कमराई माझापारा निवासी अमर साय मांझी (35 साल) ने थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता एतवार साय मांझी पर पड़ोसी तिहार साय मांझी पिता स्व. शनिराम मांझी, निवासी कमराई खर्राटिकरा ने यह कहते हुए टांगी से वार किया कि उसने उसकी जलाऊ लकड़ी बेचकर शराब पी ली है। हमले में एतवार साय को ठोड़ी, गले और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिसे डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कापू में भर्ती कराया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कापू पुलिस ने अपराध क्रमांक 172/2025 धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत एवं हमराह स्टाफ द्वारा घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया, साक्ष्य एकत्रित किए गए और गवाहों व घायल का कथन दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी तिहार साय मांझी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त की और आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।