ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता: शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन जॉब ठगी में 4 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) :  रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर ठगी के तीन बड़े मामलों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश से चार अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत की गई।

पहला मामला पृथ्वीराज सिंह की शिकायत पर थाना खम्हारडीह में दर्ज हुआ था, जिसमें शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 20 लाख रुपये की ठगी की गई थी। तकनीकी विश्लेषण से मुख्य आरोपी प्रयल अस्थाना की पहचान की गई, जो लगातार ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने ग्वालियर, मध्यप्रदेश में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए।

दूसरे मामले में प्रार्थी युवराज पिस्दा के साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 7.40 लाख रुपये की ठगी की गई। थाना मुजगहन में दर्ज शिकायत की जांच में बैंक खातों का विश्लेषण कर नेहरू लाल और मयंक पटेल की पहचान की गई। दोनों ने मुंबई स्थित बैंक शाखा में खाता खोलकर अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की योजना को अंजाम दिया था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तीसरे मामले में प्रार्थी डाकेस्वर सिंह ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के बहाने 71 लाख रुपये की ठगी की शिकायत सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई थी। जांच में आरोपी जयराम वाजेंदला का नाम सामने आया, जिसने करंट खाता खोलकर अन्य साथियों के साथ धोखाधड़ी में भूमिका निभाई थी। आरोपी को पुलिस ने विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रयल अस्थाना (ग्वालियर), नेहरू लाल और मयंक पटेल (बलरामपुर), तथा जयराम वाजेंदला (विशाखापट्टनम) शामिल हैं। रेंज पुलिस ने कहा है कि साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -