ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान, सामान वापस करने के चक्कर में हजारों की ठगी

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : ऑनलाईन शॉपिंग में खराब सामान आने पर उसकी वापसी के चक्कर में ठगी हो गई। ठगी करने के संबंध में शिकायत हुईं है।

राजेंद्र साहू पिता मूलचंद साहू 39 वर्ष कुचेना मोड़ इमलीछापर थाना कुसमुण्डा का निवासी है। उसकी पत्नी सुलोचना साहू के द्वारा my shirt shop से एक सूट कपड़ा ऑर्डर किया गया था। ऑर्डर करने के पश्चात उक्त सामान घर में आया तब पत्नि ने देखा कि जो कपड़ा शूट आया है, वह खराब है और पुराना है। तब सुलोचना ने सामान को वापिस करने हेतु उक्त एप के कस्टमर केयर नंबर 9302734721 पर कॉल किया। फोन उठाने वाले के द्वारा बोला गया कि आप अपना फोन पे चालू कीजिए और अपने फोन पे पर रजिस्टर्ड मोबाईल के शुरू के पांच अंक डालिये, तब सुलोचना ने विश्वास करके शुरू के पांच नंबरों को डाल दिया। इसके पश्चात खाते से 93 हजार 990 रूपये कट गया। पीड़ित ने ठगी गई रकम को वापस दिलाने पुलिस से आग्रह कर आवेदन सौंपा है। कुसमुंडा पुलिस ने उक्त मोबाइल नम्बरों के धारक के विरुद्ध धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Latest News

पाली में दबंगई, जमीन विवाद कोर्ट में फिर भी तोड़ने लगाया मजदूर

नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे थे मौके पर, काम नहीं आई समझाइश मजबूर पुलिस फैना काट रही,विवाद रोकने सख्ती...

More Articles Like This

- Advertisement -