एस ई सी एल अधिकारी के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : भाजपा नेता जिला महामंत्री ने एस ई सी एल के एक अधिकारी को जान से मारने की धमकी दिया है। शिकायत पर भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

इस मामले में दर्ज कराई गई एफआईआर में प्रार्थी शिखर सिंह चौहान ने बताया कि वह उर्जानगर दीपका स्थित एसईसीएल के आवासीय मकान क्रमांक सी-44 में रहता है व एसईसीएल गेवरा में प्रबंधन (प्रशिक्षु) ई-2 के पद पर पदस्थ है। गत 27 सितम्बर के लगभग दोपहर 2 बजे एसईसीएल गेवरा द्वारा अर्जन किया जा रहा ग्राम रलिया में जमीन नापी करने टीम के साथ गया था। शिखर सिंह चौहान ग्राम रलिया के मकान के नापी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कटघोरा द्वारा संयुक्त नापी दल में नामांकित किया गया है। जिसके तहत ग्राम रलिया के मकान एवं अन्य परिसम्पत्तियों के लिए मकान नापी के क्रम में देखा कि ग्राम हरदीबाजार के निवासी नरेश टंडन के द्वारा वन भूमि पर मकान बनाते हुए सीट लगाया जा रहा था। शिखर द्वारा कार्य को रोकने का अनुरोध कर नियमानुसार उक्त मकान जिस अवस्था में था, उसका जी.पी.एस. जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के समक्ष लिया गया। नरेश टंडन उक्त मकान के समक्ष आकर उसे तथा टीम के लोगों को गाली देकर बोला कि तुम लोगों को जान से मारकर यहीं दफन कर दूंगा। शिखर तथा टीम के लोगों के द्वारा उसे समझाया गया कि आपके मकान का नापी नहीं हुआ है किंतु वह मानने को तैयार नहीं हुआ और लगातार गाली गलौच करता रहा। वहाँ पड़ा ईंट, पत्थर से फेंक कर अधिकारियों को मारने लगा। शिखर के साथ लात, घूसा से मारपीट किया। साथ में मौजूद राजीव कैवर्त सर्वेयर, पवन कश्यप एसईसीएल कर्मी, कुमार सिंह चन्द्रा एसईसीएल कर्मी, राजस्व पटवारी आदि लोग बीच बचाव कर किसी तरह शिखर को निकाले। इस घटना का वीडियो शिखर के द्वारा मोबाईल से लिया गया है। अपने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना हरदीबाजार में दर्ज कराया है। शिखर सिंह चौहान की रिपोर्ट पर नरेश टंडन के विरुद्ध धारा 186, 294, 323, 332, 353, 506 IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -