एमपी नगर के 192 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में फिर से जुड़ा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  जिले में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 एमपी नगर के 192 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में फिर से जुड़ गया है। पहले एमआईजी फेस 2 में रहने वाले मतदाताओं का नाम वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर में जोड़ दिया गया था। रविवार को नायब तहसीलदार सविता सिदार, कोसाबाड़ी जोन प्रभारी एके शर्मा ने वार्ड में पहुंचकर सत्यापन किया। मतदाता सूची में नाम दूसरे वार्ड में जोड़ने की शिकायत पूर्व पार्षद और भाजपा के मंडल महामंत्री दिनेश वैष्णव ने की थी। उनका कहना था कि एमपी नगर एमआईजी के साथ ही करीब 200 लोगों का नाम पड़ोस के वार्ड में जोड़ दिया गया है। इससे लोग निकाय चुनाव में वोट डालने से वंचित हो जाएंगे।

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद अब इसमें सुधार कर लिया गया है। निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची में किसी प्रकार की शिकायत होने पर दावा आपत्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब इसका निराकरण किया जा रहा है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 नवंबर को होगा।

 

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -