इंस्टाग्राम में बच्चों की अश्लील फोटो अपलोड करने का आरोपी गिरफ्तार

Must Read

 घटना में प्रयुक्त एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल किया गया जप्त।
 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपी का नाम- भीष्मेश्वर साहू पिता सुभाष चंद्र साहू उम्र 25 साल नि० सम्बलपुरी थाना सकरी जिला बिलासपुर

बिलासपुर(आधार स्तंभ) : घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.01.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के पत्र कमांक पुअ/बिला/सा०सेल/टीप लाईन/491/2023 दिनांक 13.01.2024 के माध्यम से एनएसीजारबी नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन रिपोर्ट 125017660 प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपी के मोबाईल नंबर 7974791920 का धारक भीष्मेश्वर साहू पिता सुभाष चंद साहू नि० संबलपुर द्वारा इंस्टाग्राम एप माध्यम से बच्चो की अश्लील फोटो अपलोड करना पाये जाने से आरोपी के विरुध्द थाना सकरी में अपराध क्रमांक 27/2024 धारा 67 वी आईटी एक्ट, 14 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया, जिस पर बच्चों से संबंधित गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा विवेचना दौरान आरोपी भीष्मेश्वर साहू की पतासाजी किया गया एवं पता चलने पर तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ किया गया, तो अपने मोबाईल ओप्पो कंपनी से वर्ष 2022 में मोबाईल नंबर 7974791920 से इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील फोटो अपलोड करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल ओप्पो कंपनी आईएमईआई नंबर 865053040307293, 865053040307285 को पेश किया जिसे मुताबित जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपी के विरूध्द धारा सदर का आरोप सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि गणेश राम महिलांगे, आरक्षक सुमंत कश्यप, पंकज यादव, नर्मदा साहू, अमित पोर्ते, धनराज कुंभकार, विनोद मानिकपुरी, मालिक राम साहू एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -