आरक्षक और नशेड़ी देवर का भाभी पर कहर,FIR दर्ज

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : दो अलग-अलग मामलों में देवरों ने अपनी भाभी पर कहर बरपाया और मारपीट को अंजाम दिया।
पहला मामला दर्री थाना अंतर्गत श्यामनगर लाटा का है जहां अपनी सास और चार बच्चोंं के साथ शासकीय स्कूल की शिक्षिका बैजंती पति स्व. संजू कश्यप 39 वर्ष निवासरत है। उसका देवर संतोष कश्यप कवर्धा में सीएएफ में आरक्षक है। वह कभी कभार श्यामनगर स्थित घर भी आता है। 7 अगस्त को रात करीब 8 बजे संतोष शराब पीकर घर आया और भाभी को घर में रहने से ऐतराज जताते हुए निकल जा, भाग जा कहा। बैजंती ने बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी, कहा तो इस पर देवर ने हाथ-मुक्का से मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए जान की धमकी दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 115 (2), 296, 351 (2) भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -Girl in a jacket

बेटियों को ससुराल न भेजने पर मारा

दूसरा मामला बालको थाना अंतर्गत का है जहां ग्राम कलदामार ऊपर पारा निवासी केवला बाई पति गणेश राम राठिया 52 वर्ष के साथ शाम के वक्त देवर तीजराम राठिया ने शराब के नशे में मारपीट किया। तीजराम को इस बात का ऐतराज है कि केवला बाई अपनी शादीशुदा बेटियों को घर पर रखी है, ससुराल नहीं भेज रही है। इस पर केवला बाई ने देवर से कहा कि वह तुम्हारे घर मांगने नहीं जा रही है.. और इसी बात से नाराज होकर तीजराम ने गालियां देते हुए डंडा से सिर पर मार दिया। केवला बाई की रिपोर्ट पर रजगामार पुलिस चौकी में धारा 115 (1), 296 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Latest News

प्रदेश भर में लाखों राशन कार्डधारी नदारद, इनके नाम पर हर महीने राशन का हो रहा आबंटन, सत्यापन के बाद हटाए जायेंगे नाम…

रायपुर (आधार स्तंभ) :  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा BPL कार्डधारियों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -