आत्महत्या के इरादे से मिट्टी तेल डालकर पहुंच गए जनदर्शन में, भुविस्थापितों की समस्या का अब निराकरण की संभावना

Must Read

130 दिन से अधिक हो गया धरना, जनप्रतिनिधि खामोश, प्रशासन भी मौन रहा

 

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में 135 दिनों से धरने पर बैठे एनटीपीसी कोरबा के भूविस्थापित चारपारा गांव के 6 से 9 परिवार के लोगों ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह का प्रयास किया है। मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। इस लंबे अंतराल में मध्यस्थता या समाधान के लिए कोई पहल/प्रयास होता नहीं दिखा। भूविस्थापितों के लिए लड़ने वाले सामने आए तो भी पब्लिसिटी के लिए, राजनीतिक दल के लोग भी समर्थन देकर भूल गए। इधर हर तरफ से हताश होकर धरना पर बैठे भूविस्थापित मंगलवार को अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने के इरादे से जनदर्शन में पहुंच गए। इन्हें इस हालत में देखते ही मौके पर तैनात सिपाहियों ने सतर्कता बरती और इससे पहले कि ये लोग खुद को आग लगा पाते, इन्हें रोक लिया गया। सूचना मिलते ही एसपी यू.उदयकिरण भी वहां पहुंचे। सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच चुकी थी। इन सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनकी समस्या का निराकरण के लिए प्रशासनिक पहल तेज होने की संभावना बनी है।

Latest News

तहसीलदार से मारपीट करने वाले आरोपियों का निकाला गया जुलूस, भेजे गए जेल

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार रात तहसीलदारों के साथ हुई मारपीट के...

More Articles Like This

- Advertisement -