अलसुबह केनरा बैंक में चोरी,छत से दो आउटडोर ले गया चोर

Must Read

👉🏻 कबाड़ का धंधा चालू,चोरों की सक्रियता बढ़ी

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा शहर और उपनगरीय इलाकों सहित जिले के विभिन्न स्थानों में कबाड़ का धंधा थानेदारों की जानकारी में प्रारंभ रहने के कारण चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। घरेलू कबाड़ की आड़ में अवैध और चोरी का माल खरीदा जा रहा है और जिले से बाहर बड़े पैमाने पर बिक्री भी हो रहा है। यही कारण है कि लोहा,तांबा, अल्युमिनियम निर्मित सामानों की चोरी बढ़ने लगी है।

ताजा घटनाक्रम में आज भोर में करीब 4 बजे लगभग 25-30 वर्षीय एक अज्ञात नकाबपोश चोर ने टीपी नगर से सीएसईबी चौक के मध्य मुख्य सड़क में संचालित केनरा बैंक की छत से एयर कंडीशनर का दो आउटडोर चोरी कर लिया। लगभग 1 घंटे उसने इस वारदात को अंजाम देने में लगाया। आउटडोर के दोनों बॉक्स वह अपने साथ ले गया। इसके साथ ही बैंक के बाहरी परिसर से आउटडोर तक खींचे गए केबल तार को भी काट कर चोरी कर लिया है। उसने तीसरे आउटडोर को भी निकालने की कोशिश की, किन्तु सफल नहीं हो सका। उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

एक माह पहले भी हो चुकी है चोरी :

बताया जा रहा है कि करीब एक माह पहले भी रात 2 बजे केनरा बैंक के सामने से केबल तार की चोरी कर ली गई थी जिसमें तांबा बड़े पैमाने पर उपयोग होता है। एक माह पहले हुए इस वारदात के बाद यह दूसरी घटना है, जब केनरा बैंक का बाहरी इलाका चोर के टारगेट में रहा। बैंक प्रबंधन द्वारा इस चोरी की भी सूचना सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में दी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक यह प्रक्रिया जारी थी। चोरी की वजह से आसपास के व्यापारियों और रहवासियों में दहशत देखी जा रही है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -