अरविंद शर्मा व अमरजीत पर छेड़छाड़ का गम्भीर आरोप,एसपी से शिकायत

Must Read

 

कोरबा-कटघोरा/बांगो (आधार स्तंभ) :  कटघोरा निवासी अरविंद शर्मा और अमरजीत शर्मा पर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह और उसकी सहेली यहां की निवासी हैं जो कि दिनांक 06.10.2025 को समय लगभग 1 बजे के आसपास गांव से पोड़ी जाने के लिए बस स्टैण्ड में खड़े थे तभी लालपुर बस्ती की तरफ से एक छोटी सफेद कलर की गाड़ी आई जिसमें कटघोरा निवासी अरविंद शर्मा व अमरजीत शर्मा बैठे थे, जो हमें देखकर अपने पास बुलाये फिर हम उसके गाड़ी के नजदिक गये तो वे दोनों कार से उतरकर गंदी इशारा करते हुए साथ चलोगे क्या बोलते हुए दोनों का हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने लगे।

सहेलियों के द्वारा बीच बचाव कर शोर मचाया गया तो वे दोनों डरकर वहां से भाग गये फिर घटना की सूचना परिचितों को फोन कर दिये। बताया गया कि अरविंद शर्मा व अमरजीत शर्मा अक्सर इनके गांव तरफ आते रहते है, जिस कारण दोनों पीड़िता उन्हें अच्छे से जानते पहचानते हैं।

पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में प्रार्थना की गई है कि अरविंद शर्मा एवं अमरजीत शर्मा के विरूद्ध उचित जांच कर छेड़ने, अश्लिलता करने के संबंध में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें। बता दें कि आरोपी पक्ष पत्रकारिता के कार्य से जुड़े हैं। उनका कहना है कि लालपुर पंचायत के भ्रष्टाचार की खबरों के प्रकाशन को हतोत्साहित करने के लिए इस तरह की झूठी शिकायत कराई गई है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -