👉🏻 अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने पर नाराज युवक व साथियों ने दिया अंजाम
कोरबा(आधार स्तंभ) : अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज होकर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गुस्सा उतारा। युवक को उसके घर के कमरे में बंद कर बंधक बनाकर मारा-पीटा गया और जाते-जाते धमकी दी गई की चिकन की तरह काटकर फेंक देंगे।
पीड़ित प्रार्थी ओमपुर रजगामार निवासी नरेन्द्र कुमार खूंटे सत्या ऑटो गैरेज में सुपरवाईजर का काम करता है। 27 सितम्बर को रात्रि करीब 10 बजे वह अपने घर में खाना बना रहा था। उसी समय बाहर का दरवाजा खटखटाया गया तब उसने दरवाजा खोला। सामने मौजूद प्रकाश दास महंत, दाउ उर्फ त्रिभुवन और काके तीनों उसके घर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। प्रकाश दास महंत ने प्रार्थी को गाली देते हुए बोला कि 26 सितम्बर को तुम मेरे गर्लफ्रेण्ड से बात किए हो, कहकर तीनों लोग गाली-गलौच करने लगे। प्रकाश दास महंत और दाउ ने हाथ- मुक्के से मारपीट किया और काके (पंजाबी लड़का) ने हाथ में पहना चूड़ा से मारपीट किया है। तीनो ने उसे उसके ही कमरे में बंद करके चिकन की तरह काट कर फेंक देंगे कहकर धमकाया। करीब दो घण्टे से बंद करके रखा था। इसके बाद तीनों लोग दरवाजा खोल कर गए और जाते-जाते नरेंद्र का मोबाईल ले गए। घटना के समय सोमेश नाम का लड़का आया था, जो उन लोगों से सवाल किया कि क्यों मार रहे हो,किंतु वे लोग चले गए। घटना के बारे में अपनी पत्नी व परिजनों को बताया। फिलहाल, नरेन्द्र कुमार खूटे की रिपोर्ट पर रजगामार पुलिस चौकी में आरोपी प्रकाश दास महंत, दाउ उर्फ त्रिभुवन एवं काके के विरुद्ध धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 333, 351(3) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।