अनेक व्यापारी मानते नहीं,यातायात समस्या बढ़ती जा रही,दी गई चेतावनी

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा शहर से लेकर पावर हाउस रोड पर आवागमन की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। सामान्य दिनों में भी इस मार्ग पर जाम की स्थिति रहती है, त्योहारी मौसम में यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। सडक़ के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा एक दूसरे की देखा-देखी जानबूझकर किए जा रहे अतिक्रमण ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। व्यवस्था बनाने में सहयोग की बजाय वह कर रहा है तो हम क्यों करें की मानसिकता ने आम जनता को हलाकान कर रखा है। पुलिस और प्रशासन कई बार सख्त तो कई बार मेहरबान की भूमिका में है। कई व्यापारी अपने राजनीतिक रसूख तो कई नेताओं की धौंस दिखाकर व्यवस्था का कबाड़ा कर रखे हैं।

इन सबके बीच नगर निगम टीम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को पावर हाउस रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग तिराहा से लेकर नहर पुल तक सडक़ के दोनों ओर जाम की स्थिति देखी गई। परीक्षण के दौरान पाया गया कि कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें सडक़ तक बढ़ा ली हैं, जिससे मार्ग अत्यधिक संकुचित हो गया है। इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद व्यापारियों से चर्चा करते हुए समझाया कि इस प्रकार का अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा डालता है बल्कि आम नागरिकों की परेशानी भी बढ़ाता है।

ट्रैफिक पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसी स्थिति पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि शहर में दीपावली के समय यातायात का दबाव स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता है, ऐसे में नागरिकों को सहयोग की भावना रखनी चाहिए। यदि व्यापारी स्वयं अनुशासन का पालन करें और सडक़ सीमा से आगे दुकानदारी न करें तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है। जनहित में पुलिस और निगम प्रशासन ने अपील की है कि सभी व्यापारी और नागरिक यातायात नियमों का पालन करें ताकि त्योहारों के इस मौसम में शहर की रौनक के साथ-साथ सुगम यातायात भी बना रहे।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -