अचानक पेट में दर्द होने पर अविवाहित युवती ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों की मौत

Must Read

अंबिकापुर(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक अविवाहित युवती गर्भवती हो गई। अचानक उसकी पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 19 वर्षीय युवती ने मृत पुत्र को जन्म दिया। इसके थोड़ी देर बाद युवती की भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, परिजनों ने जशपुर जिला से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में युवती का इलाज करने के लिए पहुंचे थे। तभी पता चल कि युवती गर्भवती है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में युवती ने मृत पुत्र को जन्म दिया। इसके थोड़ी देर बाद युवती की भी मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest News

कोरबा सड़क हादसा : नेशनल हाइवे 130 में दो लोगों की दर्दनाक मौत

कोरबा (आधार स्तंभ) : नेशनल हाइवे 130 पर मोरगा में हुए हादसे में कल शुक्रवार को दो लोगों की...

More Articles Like This

- Advertisement -