सूझबूझ से अग्नि हादसे को टाला व्यवसायी ने, दुकान के ऊपर बिजली के तारों में लगी आग ले सकती थी बड़ा रूप

Must Read

दुकान के ऊपर बिजली के तारों में लगी आग ले सकती थी बड़ा रूप

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) :  बिजली के खंभे में लगी आग को समय रहते बुझाने में एक दुकानदार की समझदारी ने बड़े सम्भावित अग्निजनित हादसे को टाल दिया। उसने ट्रैक्टर ट्रॉली को साधन बनाया और उस पर चढ़कर फायर फाइटर यंत्र के जरिये आग पर काबू पाया।

यह घटनाक्रम शहर क्षेत्र के सीतामढ़ी क्षेत्र में शुक्रवार को शाम के वक्त पेश आया। उस समय अफ़रा-तफरी मच गई जब लक्ष्मी बैंड और धमाल ग्रुप की दुकान के ऊपर बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की लपट बढ़ने लगी, जिसे देख दुकानदार ने समझदारी का परिचय देते हुए ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर चढ़कर फायर इक्विपमेंट के सहारे आग को बुझाया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

कोरबा में पड़ रही गर्मी की वजह से आए दिन शॉर्ट-सर्किट के मामले सामने आते रहते हैं जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। विद्युत विभाग मेंटेनेंस के नाम पर विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद करके कार्य करने का दावा करता है, लेकिन शहर की व्यवस्था में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। पुराने और जगह-जगह से ज्वाइंट तार हादसे को निमंत्रण देते हैं। ओव्हरलोड बिजली घटना की बड़ी वजह बनते हैं। इस तरह की घटनाओं से खासकर व्यापारी वर्ग और हर नागरिक को सबक लेने तथा समझदारी का परिचय देने की जरूरत है। सावधानी और सजगता से किसी भी घटना को भयावहता में तब्दील होने से रोका जा सकता है, टाला जा सकता है।

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal 18 June 2025: मकर राशि वाले आज रहें सतर्क, ये राशि भी अपने गुस्से पर रखें काबू वरना बिगड़ जाएगा काम;...

18 June 2025 Ka Rashifal: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि बुधवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज दोपहर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -