सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी दें कोचिंग का लाभ : सुनील

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ ) : छत्तीसगढ़ सरकार ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ से आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को दिल्ली में कोचिंग करने हेतु भेजने का निर्णय लिया है। इस आदेश में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की उपेक्षा की गई है। दिल्ली की केंद्र सरकार के द्वारा सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए छात्र-छात्राओं के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है परंतु दु:खद विषय है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने सामान्य वर्ग की उपेक्षा करते हुए सामान्य छात्रों को इससे दूर रखा है।

- Advertisement -Girl in a jacket

उक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के कोरबा जिला अध्यक्ष सुनील जैन ने छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार से निवेदन किया है कि जो आरक्षण का लाभ अन्य प्रतिभागियों को मिल रहा है, वही लाभ सामान्य वर्ग के पिछड़े छात्रों को भी मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार अपने आदेश को संशोधित करते हुए पुनः एक आदेश पारित करे और 11 अक्टूबर तक दिए जाने वाले आवेदन में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप कमजोर छात्र-छात्राओं को को भी शामिल किया जाए ताकि वह भी दिल्ली जा सकें और इस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें।

Latest News

स्मृति उद्यान काम्पलेक्स की 4 दुकानों में हो रही नशाखोरी पर दुकानें की गई सील

कोरबा (आधार स्तंभ ) : कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा में संचालित नशामुक्त भारत अभियान...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -