सरपंच पति पर लगा साथियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास को तोड़ने व बलात्कार की कोशिश का आरोप

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए सरपंच पति द्वारा की गई तीस हजार रुपये की मांग, नहीं देने पर साथियों के साथ मिलकर रात में घर को तोड़ा, प्रार्थी की पत्नी व साली के साथ बलात्कार की कोशिश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांडापाली निवासी हेम कुमार वासुदेव द्वारा ग्राम पंचायत गांडापाली के सरपंच पति अजय कंवर एवं उसके साथियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कोरबा में एक लिखित शिकायत की गई है। जिसमें प्रार्थी ने गांव के सरपंच पति और उसके साथियों पर उसके प्रधानमंत्री आवास को रात में तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरपंच पति द्वारा प्रार्थी से प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए तीस हजार रुपये की मांग की गई थी जिसे प्रार्थी द्वारा नहीं देने पर बीती रात को सरपंच पति अजय कंवर द्वारा अपने साथियों राज जगत, रामप्रसाद, फिरू कंवर, धीरू कंवर, कुशल कंवर, वीरेंद्र कंवर, गोपाल कंवर, मधु केंवट के साथ मिलकर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को सूर्यास्त के बाद बल पूर्वक तोड़ दिया गया। जबकि प्रधानमंत्री आवास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महती योजनाओं में से एक है कि हर गरीब के सर पर छत हो। सरपंच पति अजय कंवर तथा साथियों के द्वारा अपने निजी लाभ के लिए सूर्यास्त के बाद एक गरीब का निर्माणाधीन घर तो उजाड़ा ही गया साथ ही प्रार्थी हेम कुमार वासुदेव के साथ मारपीट व गाली गलौज भी किया गया। उसकी पत्नी व साली के साथ सरपंच पति अजय कंवर व उसके साथियों के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया गया।

प्रार्थी द्वारा उसके प्रधानमंत्री आवास को रात में तोड़ने का वीडियो उपलब्ध कराया गया है, शिकायत के संबंध में सरपंच पति से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया किन्तु उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।

Latest News

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़: महिला से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा (आधार स्तंभ)  :  जिले के थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए महिला से अनाचार करने...

More Articles Like This

- Advertisement -