सड़क हादसे में नव दंपति की दर्दनाक मौत ट्रक ने कुचला…

Must Read

भिलाई (आधार स्तंभ ) :  फोरलेन पर रात 10 बजे सड़क हादसे में नव दंपति की दर्दनाक मौत हो गई स्कूटी पर सवार नव दंपति अपनी मौसी के घर से निकालकर कोहका अपने घर जा रहे थे की दुर्ग की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज नाला के समीप पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास आईटीआई के पहले रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही है ट्रक ने स्कूटी सवार को पीछे से ठोकर मार कर कुचल दिया और भाग खड़ा हुआ। कोहका निवासी मुकेश कुर्रे 28 साल एवं उसकी धर्मपत्नी कमलेश्वरी कुरें 26 साल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई नवदम्पत्ति की 2 महीने पहले ही विवाह हुआ था घटनास्थल खुर्सीपार थाना क्षेत्र का बताया जाता है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -