लूडो किंग की आड़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी, मध्यप्रदेश के चार आरोपी गिरफ्तार

Must Read

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने ऑनलाइन लूडो गेम की आड़ में बड़े स्तर पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में मध्यप्रदेश के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हार-जीत पर दांव लगवाते थे और 20 प्रतिशत कमीशन वसूलते थे।

मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के मकान नंबर 152 में व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके से आरोपी राहुल छाबड़ा, सुमित चांदवानी, ओम प्रकाश नागवानी और मोहित बर्मन को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और दो रजिस्टर में लाखों रुपये की सट्टा-पट्टी जब्त की है।

श्याम लूडो किंग नाम से व्हाट्सएप ग्रुप
पूछताछ में पता चला कि शहडोल निवासी आरोपी राहुल छाबड़ा अपने साथियों के साथ ‘श्याम लूडो किंग’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित कर रहा था। ये लोग किराए के मकान में बैठकर ग्राहकों को एप उपलब्ध कराते और उनके हार-जीत पर सट्टा लगवाते थे। सट्टे की रकम के लेनदेन के लिए आरोपियों ने एक महिला के नाम पर बैंक खाता भी खुलवाया था।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -