बोर के पानी में मिलाया जहर…पत्नी व पड़ोसन बीमार

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : दैनिक उपयोग के लिए कराए गए बोर का पानी पीने के बाद पत्नी और पड़ोसन की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घर मालिक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आखिर बोर के पानी में जहरीला पदार्थ किसके द्वारा, कब और क्यों मिलाया गया था?

- Advertisement -Girl in a jacket

मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी विजय कुमार साहू पिता स्व. हीरालाल ग्राम पीपरकुण्डा पाली चौकी कोरबी थाना पसान का निवासी है। 26 अक्टूबर 2024 की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके घर के बाड़ी में लगे बोर में जहरीला पदार्थ डाल दिया गया था, जिससे सुबह पानी भरे, खाना बनाने एवं पानी पीने के लिए परिजन उपयोग किए। इस पानी को पीने के बाद पत्नि रोशनी साहू एवं पड़ोसी फूलमती पति नानसाय धनुहार दोनों को चक्कर आने लगा, सिर भारी लगने लगा। तेजी से तबियत बिगड़ने लगा तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र खड़गवां एडमिट करा दिये। बोर के पानी से कीटनाशक जैसी जहरीली बदबू आ रही है। संदेह के रूप में प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि आज से 5 वर्ष पहले प्राणघातक हमला का राजू राम एवं उनके साथी निवासी ग्राम धनपुर के द्वारा कोशिश किया गया एवं घटना के दौरान प्रार्थी का मोबाईल भी तोड़ दिये थे जिसका समझौता ग्राम पंचायत धनपुर के सरपंच शिवकुमार के द्वारा किया गया था। उक्त विवादी पार्टी अभी फिर सप्ताह भर पहले 20.10.2024 को जान से मारने की धमकी दिया एवं हाथापाई करने की कोशिश किया गया। इनसे प्रार्थी को भविष्य में किसी प्रकार का जनहानि एवं संपत्ति का घटना होने का भय है। फिलहाल पसान पुलिस ने प्रार्थी विजय कुमार साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 118(1)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Latest News

प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद

  डभरा (आधार स्तंभ) : दिनांक 08/07/2025 को थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी प्रार्थिया तीरथ बाई बैरागी द्वारा थाना...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -