बगबुड़ा से तिलकेजा के बीच बने जोगीनाला पर नए पुलिया निर्माण के लिए जनपद सदस्य किशन कोसले ने कलेक्टर से की मांग

Must Read

कोरबा – तिलकेजा जनपद सदस्य किशन कोसले व आस पास के जनप्रतिनिधियों के द्वारा बगबुड़ा और तिलकेजा के बीच बने जोगीनाला पर नए पुलिया निर्माण के लिए कोरबा कलेक्टर को मांगपत्र सौंपा । गौरतलब है कि जोगीनाला में 35 वर्ष पूर्व बना पुलिया काफी खस्ता हालत में हैं जो कभी भी छतिग्रस्त होकर गिर सकता है और कोई बड़ी जनहानि हो सकती है। इस मार्ग से तीन से चार गांव के लोग आना जाना करते हैं और दोपहिया तथा चारपहिया वाहन जैसे कार, ट्रैक्टर आदि की आवाजाही बनी रहती है। बरसात के मौसम में नाले में पानी का बहाव काफी तेज होता है जिससे जर्जर पुल के धरासाई होने की आशंका हैं ।

अतः जनहित को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से पत्र के माध्यम से जिला खनिज न्यास संस्थान मद से जोगीनाला में नवीन पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में बताया गया कि जोगीनाला में नवीन पुलिया के निर्माण से बगबुड़ा , मसान और तिलकेजा आपस मे सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे और आवागमन में आसपास के ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। स्कूली बच्चों को विद्यालय आने जाने में और ग्रामीणों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने में काफी सुविधा होगी।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -