पूंजीपथरा सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा , पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद :  पढ़े पूरा खबर

Must Read

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान रायगढ़

रायगढ़( आधार स्तंभ) : जिले में बढ़ते सड़क हादसे में रोजाना निर्दोषों जाने जा रही है इसी बीच रात फिर घड़घोड़ा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के सामारूमा गांव के पास रात में अज्ञात वाहन से गांव के ही राकेश यादव उम्र 25 वर्ष सड़क हादसे में मौत हो गई है घटना के बाद घटना करीत ट्रेलर फरार हो गया है। गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा लाश को सड़क पर रख कर चक्का जाम किया गया है अब तक खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे है।


कुछ ग्रामीणों के बताये अनुसार ट्रेलर खड़ी थी उसे ब्रेक डाउन बताया जा रहा था। बाईक सवार ने ख़डी ट्रेलर को पीछे से ठोका और युवक कि मौत हो गई। घटना के फ़ौरन बाद वही ब्रेक डाउन ट्रेलर मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रेलर ट्रक के ड्राइवर बेतरतीब तरीके से गाड़ियों को खड़े करते है जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना होती है

इससे पता चलता है कि खड़ी ट्रेलर ब्रेक डाउन नहीं थी ड्राइवर ने अपनी सुविधा के अनुसार खड़े किया था जिसकी वजह से एक निर्दोष युवक कि जान चली गई है।

बहरहाल देखना होगा कि मामले पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

Latest News

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य सभा का आयोजन करवाने की माँग

नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने ज़िलाधीश को सौपा ज्ञापन क्षेत्र में व्याप्त समस्या बंद स्ट्रीट...

More Articles Like This

- Advertisement -