पत्रकार सम्मेलन का सफल आयोजन नोनबिर्रा में, क्षेत्रीय विधायक हुए शामिल

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, इकाई बरपाली करतला द्वारा पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन डंग्नेश्वरी मंदिर नोनबिर्रा (करतला) में संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया।

- Advertisement -Girl in a jacket

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा। आयोजन में अतिथियों को प्रीतिभोज में शामिल होने का आग्रह यूनियन के संरक्षक प्रदीप महतो एवं अध्यक्ष लखन गोस्वामी सहित सभी संगठन के सदस्यों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोरबा एवं आसपास के कई जिलों से पत्रकार शामिल हुए। जिसमें मुख्यतः छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन कोरबा के जिलाध्यक्ष रमेश राठौर के अलावा राजेश मिश्रा, जितेन्द्र राजपूत, कुश शर्मा, रेणू जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, राजू ठाकुर, हीरा राठौर, जितेन्द्र डड़सेना, संतोष सारथी, अरुण जोशी, चंद्रेश दुबे, चंद्र कुमार श्रीवास, संगम दुबे, भोला कैवर्त, बालकृष्ण राय, नर्मदा गोसले, किशोर महंत,ओम गभेल, चंकी तिवारी, विकास तिवारी, अनिल राठौर, शत्रुहन साहू, सतीश हलवाई, के के जायसवाल, बाबा यादव सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न जिलों के पत्रकार शामिल हुए।

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया भी पहुंचे पत्रकारों के बीच।

दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक फूलसिंह राठिया भी शामिल हुए। उन्होंने चुनाव में जीत का श्रेय मीडिया को भी देते हुए जीत के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने पत्रकार हित में काम करने और उनके कल्याण में साथ देने का आश्वासन भी दिया है।

पत्रकार सम्मेलन के अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के कोरबा जिला अध्यक्ष रमेश राठौर ने पत्रकार एकता और अखंडता को बरकार रखने इकाई करतला-बरपाली द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जा रहे प्रयास को सराहा है। उन्होंने कहा है कि समाज के साथ पत्रकार हित में पत्रकारों को मिलकर काम करना चाहिए ताकि जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के प्रति नई सरकार का ध्यानाकर्षण किया जा सके। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, इकाई करतला-बरपाली के अध्यक्ष लखन गोस्वामी ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रर्दशन किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संगठन के संरक्षक प्रदीप महतो, जीडी मिश्रा, सुखदेव कैवर्त, मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष निमेश कुमार राठौर, सरोज रात्रे, सचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष महेंद्र महतो, सांस्कृतिक सचिव वीरेंद्र शुक्ला, मीडिया प्रभारी अमन सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, मदन दास, बोधन चौहान, कन्हैया पटेल, धनंजय जांगडे, अजय कंवर, हरीश साहू, दुलीचंद धीवर, फिरतन विश्वकर्मा, सलीम रात्रे, बसंत सिंह राजपूत एवं सुखनंदन कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Latest News

प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद

  डभरा (आधार स्तंभ) : दिनांक 08/07/2025 को थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी प्रार्थिया तीरथ बाई बैरागी द्वारा थाना...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -