बिलासपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत साव गली में शराब के नशे में धुत एक चौकीदार ने कार चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसकी मालकिन ने सरेआम युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। घटना रविवार की है जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर खड़े एक युवक को थप्पड़ मार रही है और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि महिला का नाम शिखा नामदेव है, जो साव गली में रहती हैं। आरोपी युवक रामजाने जूना बिलासपुर का निवासी है और नामदेव परिवार के यहां चौकीदारी का काम करता है।