बरपाली में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
नई उम्मीदों और सपनों के साथ प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी विद्यार्थियो को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर व मुँह मीठा कराकर किया गया स्वागत
शाला प्रवेश उत्सव विद्यार्थियों के लिए हर्ष और उत्साह का दिन
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव
बरपाली (आधार स्तंभ) : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरपाली में संकुल केंद्र बरपाली , पकरिया एवं जर्वे के संयुक्त तत्वाधान में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अशोका बाई कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर के राठौर प्राचार्य बरपाली विशिष्ट अतिथि श्रीमती लक्ष्मीन बाई कंवर जनपद सदस्य करतला, श्रीमती नीता यादव जनपद सदस्य बरपाली, श्री भुनेश्वर बिंझवार सरपंच ग्राम पंचायत बरपाली, श्री संतोष कंवर सरपंच ग्रा प जर्वे, श्री कृष्ण कुमार बिंझवार सरपंच ग्रा प पुरेना, श्री किशन अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष, श्री विश्राम सिंह कंवर सरपंच ग्रा प कोथारी, श्री संजीव शर्मा SDP अध्यक्ष ps बरपाली, श्री राकेश यादव, श्री नरेंद्र निर्मलकर पंच, श्रीमती कैला बाई पंच, श्रीमती रेखा सोनी पंच, श्रीमती शांति सोनी SMC अध्यक्ष मा शाला बरपाली के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सभी नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर, पुस्तक देकर, तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही कक्षा नवमी के छात्राओं के सायकल वितरण किया और और अतिथियों के द्वारा पौधा रोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री लाल सिंह कंवर सीएसी बरपाली, श्री मनोज रात्रे सीएसी पकरिया, श्री रघुवर सिंह कंवर सीएसी जर्वे श्री अशोक नायक प्राचार्य पीड़िया, श्री उत्तरा कुमार टंडन प्र पा मा शाला बरपाली, श्री शिव कुमार पैकरा, श्री अश्वनी कुमार बर्मन, श्री खम्हन सिंह पैकरा, श्री गोरेलाल साहू, श्री शिवलाल चंद्रा,श्री सहेत्तर सिंह ,एवं तीनों संकुल के समस्त प्रधान पाठक, व्याख्याता, शिक्षक, पालक, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री जगजीवन कैवर्त्य के द्वारा किया गया।