तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का-जाम

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक अमगांव के रहने वाले दीपक कुमार (24 साल) मंगलवार शाम करीब पांच बजे ड्यूटी के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही एक रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी।

- Advertisement -Girl in a jacket

हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और दीपक के परिजनों ने पिछले तीन घंटे से चक्का जाम कर रखा है। ग्रामीण पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

जाम की वजह से हरदी बाजार मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन ग्रामीणों और दीपक के परिवार वालों को समझाने में लगा हुआ है।

Latest News

स्मृति उद्यान काम्पलेक्स की 4 दुकानों में हो रही नशाखोरी पर दुकानें की गई सील

कोरबा (आधार स्तंभ ) : कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा में संचालित नशामुक्त भारत अभियान...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -