डॉ.सिलेश्वरी पर FIR, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Must Read

कोरबा-कटघोरा(आधार स्तंभ) :  मृत्यु होने के एक मामले में महिला चिकित्सक पर अपराध दर्ज किया गया है। अवैध विद्युत कनेक्शन के लिए खींचे गए बिजली तार के कारण करेंट के संपर्क में आने से ग्रामीण की मौत हुई थी।

- Advertisement -Girl in a jacket

मृतक के छोटे भाई मोहित राम ने थाना में सूचना दी थी कि इसका तथा इसके बड़े भाई रामलाल का जेंजरा भाठापारा में सम्मिलित खाता के जमीन पर मकान व बाड़ी है। इसके पड़ोस में जिवांश अस्पताल जेंजरा की संचालिका डॉ. सिलेश्वरी कंवर का नया मकान निर्माण कार्य चल रहा है। सिलेश्वरी कंवर द्वारा मकान निर्माण कार्य के लिये बिजली तार इनके बाड़ी के पास से होकर गया था जो बाड़ी का रूंधना रूंधते समय बिजली करंट लगने के कारण भाई रामलाल की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच में पाया कि जीवांश अस्पताल के संचालक द्वारा अपने मकान निर्माण हेतु अवैध विद्युत कनेक्शन मृतक रामलाल के बाड़ी से गुजार कर निर्माण कराने से 21 जुलाई 2024 के 12:30 बजे अवैध विद्युत कनेक्शन बिजली करेंट के संपर्क में आने से मृत्यु होना पाये जाने से धारा 106(1) बीएनएस तथा धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Latest News

प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद

  डभरा (आधार स्तंभ) : दिनांक 08/07/2025 को थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी प्रार्थिया तीरथ बाई बैरागी द्वारा थाना...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -