जिले में चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी, होली और उसके पहले कई सारी घटनाओं को चोरों ने दिया अंजाम
कोरबा(आधार स्तंभ) : जिले में होली से पहले और होली की रात चोरों ने अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया।
## एक्टिवा को किया चोरों ने पार ##
होली की रात करीब 8 बजे दो युवकों ने कोतवाली थाना अंतर्गत डीडीएम रोड सांई मंदिर गली मार्ग में रहने वाले एक परिवार के घर के सामने खड़ी एक्टिवा देखते ही देखते पार कर दिया। इनकी हरकत cctv कैमरे में कैद हुई है। सूचना पुलिस को कल ही दे दी गई थी।
##सेमसंग शोरूम में हुई चोरी##
- दूसरी वारदात की रिपोर्ट खपराभट्ठा कोरबा निवासी लक्ष्मी कुमार देवांगन ने सिविल लाइन थाना रामपुर में दर्ज कराया है। वह माल के सेमसंग शोरूम में प्रोमोटर है।
- 23 मार्च को अपने सेमसंग शोरूम में काम कर रहा था। दोपहर 3 बजे खाना खाने प्रत्येक दिन की तरह अपने घर गया था।
- शोरूम के कांच के दरवाजे को बंद कर दिया था। जब खाना खाकर शोरूम करीब 4 बजे लौट कर आया तो देखा शोरूम का दरवाजा खुला था और डेमो मोबाईल को निकालने के बाद बजने वाला सायरन बज रहा था।
- शोरूम से दो इस्तेमाली डेमो दिखाने वाले सेमसंग मोबाईल तथा एक सेमसंग का इस्तेमाली चार्जर तथा एक इस्तेमाली फिट किरी बैन्ड सेमसंग कम्पनी की कुल कीमती 49000/- रूपया का कोई अज्ञात चोर शोरूम में प्रवेश कर चोरी कर ले गया।
##मास्क लगाकर आया चोर।बाइक को किया पार##
- कृपाल प्रसाद यादव पिता स्व. पुसउराम यादव इंदिरा नगर जमनीपाली दर्री का रहने वाला है तथा दुध व्यवसाय करता है।
- 23 मार्च को शाम 4 बजे हीरो स्पेलेन्डर प्लस गाड़ी क्रं. CG12BE0659 कीमती लगभग 25000 रूपये को लेकर पाईप लाईन के पास तालाब में भैसे धोने गया था।
- गाड़ी को पचरी के पास रखकर चाबी गाड़ी में ही लगा था। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मुंह मास्क से ढका व सिर में गमछा बंधा हुआ उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष आया और गाड़ी को लेकर अगारखार की ओर भाग गया।
- तालाब के पास रहने वाले पटेल के साथ उसकी गाड़ी में कुछ दूर तक पीछा भी किया गया परंतु चोर पहुंच से दूर हो गया।
##स्कूल से तीसरी बार चोरी##
- शासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर 5 बालको की प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमति दीपा मिश्रा ने बताया कि 22-23 मार्च के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा स्कूल के भंडार कक्ष का ताला तोडकर अंदर घुसकर 75 किलोग्राम चावल कीमती लगभग 2250 रूपये की चोरी कर ली गई है।
- यह कार्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो बार और हो चुका है, यह तीसरी बार है।