जल स्तर बढ़ने से 9 लोग फंसे,किया रेस्क्यू

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभब) :  बारिश के मौसम में नदी-नालों से दूरियां बनाकर रखने और मछली मारने का काम नहीं करने जैसी दी जा रही हिदायतों की अनदेखी करने वालों की जान अक्सर जोखिम में पड़ जाती है। दरम्यानी रात ऐसे 9 ग्रामीणों की जान सांसत में आ गई जब वह एकाएक जल स्तर बढ़ने के कारण फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने नगर सेवा के जवानों व पुलिस जवानों की मदद से ग्रामीणों का सहयोग लेकर इन सभी नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

- Advertisement -Girl in a jacket

घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहां खारून व अन्य नदी-नालों में व्यापक जल भराव के कारण खैरा डुबान नदी में एकाएक जलस्तर बढ़ गया और वहां काम कर रहे ग्रामीण मजदूरों के साथ-साथ मछली मारने के लिए गए कुल नौ लोग फस गए। रात के वक्त घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अमला अलर्ट हो गया। काफी मशक्कत कर इन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। एसडीएम, तहसीलदार, पाली थाना प्रभारी सहित स्टाफ व नगर सेना के जवानों की इसमें अहम भूमिका रही।

Latest News

स्मृति उद्यान काम्पलेक्स की 4 दुकानों में हो रही नशाखोरी पर दुकानें की गई सील

कोरबा (आधार स्तंभ ) : कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरबा में संचालित नशामुक्त भारत अभियान...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -