चार सवारी बैठकर अनियंत्रित रफ्तार से बाइक पर जा रहे युवकों के बिज़ली खंभे में जबरदस्त टक्कर

Must Read

महासमुंद (आधार स्तंभ) :  चार सवारी बैठकर अनियंत्रित रफ्तार से बाइक पर जा रहे युवकों के बिज़ली खंभे में जबरदस्त टक्कर के बाद तीन की मौके पर ही मौत की खबर है। मृत्यु का कारण सिर पर गंभीर चोट बताई जा रही है। टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक मृतक का सर दो टुकड़े हो गया है। घटना सराईपाली लकड़ी डीपो के सामने की है और सभी युवक बेलमुंडी के बताए जा रहे हैं। मृतकों तथा घायल आदि के नामों की तफ्तीश पुलिस कर रही है।

Latest News

कोरबा: बाकी मोगरा थाना परिसर में फिर विवाद, पूर्व पार्षद और युवकों के बीच भिड़ंत

कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -