घर के सामने से गाड़ी हटाने के लिए बोलने पर घर मे घुसकर दिया था घटना को अंजाम

Must Read

 

- Advertisement -
बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  घर के सामने से गाड़ी किनारे करने की बात पर एक फोटो पत्रकार और उसके पिता के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है।

 

थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी अशोक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23/5/2025 को पुत्र शेखर गुप्ता रात करीबन 10:30 बजे ऑफिस से अपने घर कतियापारा वापस आया तो उसके घर के सामने कुछ लड़के खड़े थे। गाड़ी को किनारे करने को बोला तो उसी बात को लेकर. राहुल सिंह, मिथिलेश सिह एवं शुभम के द्वारा शेखर गुप्ता को गाली देकर चले गए।थोड़ी देर बाद आरोपी राहुल, मिथिलेश, शुभम अपने अन्य साथियो के साथ हाथ में डंडा, लाठी लेकर, प्रार्थी के घर आए और प्रार्थी घर अंदर घुस कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लाठी-डण्डा हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे एवं राहुल सिंह चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया।

आरोपियों द्वारा मारपीट करने से प्रार्थी अशोक गुप्ता और पुत्र शेखर गुप्ता को चोट आयी है जिनका सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 281/25 धारा 333,296,115(2),351(2),3(5) bns दर्ज कर विवेचना की गयी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद सभद्रा के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम बनाकर दबिश दी गयी।

आरोपी:-
01 शुभम सोनी पिता श्याम सोनी उम्र 26 साल साकिन कतियापारा
02- राहुल सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 24 साल साकिन उतई चौक कतियापारा
03 मिथलेश सिंह पिता राकेश सिंह ठाकुर उम्र 25 साल साकिन उतई चौक कतियापारा
04- रोहन साहू पिता लीला साहू उम्र 19 साल साकिन उतई चौक कतियापारा बिलासपुर
05- काब्यांशु बिनोबिया पिता राजकुमार विनोबिया उम्र 21 साल साकिन उतई चौक कतियापारा
को घटना के 2 घण्टे के अंदर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों की निशानदेही पर डण्डा , चाकू एवं अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकिल, स्कूटी की जप्त की गयी। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर गांधी चौक से घटना स्थल कतियापारा में आरोपियों की निशानदेही पर जप्ती कार्यवाही की गयी। घटना क्षेत्र कतियापारा, गांधी चौक में आरोपियों का जुलूस निकाला गया l आरोपियों को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है ।
Latest News

कोरबा: बाकी मोगरा थाना परिसर में फिर विवाद, पूर्व पार्षद और युवकों के बीच भिड़ंत

कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -