गौमांस के साथ पकड़ाया व्यक्ति, उरगा पुलिस कर रही पूछताछ

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : सरगबुंदिया चौक में गौमांस के साथ एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ा। उरगा पुलिस को दी सूचना, पूछताछ जारी।

सरगबुंदिया चौक में कोरबा निवासी अली असगर नामक व्यक्ति को गौमांस के साथ स्थानीय लोगों ने पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक के थैले में कटा हुआ गौमांस और काटने का हथियार बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पहंदा समपार फाटक के पास ट्रैन से एक गाय कट गई थी जिसे रेलवे के किसी कर्मचारी के कहने पर हटाने आया था। लेकिन उसके द्वारा गाय को काट कर उसका मांस प्लास्टिक के थैले में भरकर ले जाया जा रहा था और बचा हुआ हड्डी और मांस का लोथड़ा पटरी किनारे छोड़ दिया गया था। इससे संदेह उत्पन्न हो रहा है कि कहीं न कहीं गौमांस को बेचने के इरादे से उसके द्वारा ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उरगा थाने में दी गई। उरगा पुलिस संदेही को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी।

पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं इससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कोरबा जिले में भी गौमांस का व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा होगा। कल की स्थिति भयावह न हो इसके लिए प्रशासन को सख्त होने की आवश्यकता है।

Latest News

बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया सामान्य सभा का आयोजन करवाने की माँग

नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने ज़िलाधीश को सौपा ज्ञापन क्षेत्र में व्याप्त समस्या बंद स्ट्रीट...

More Articles Like This

- Advertisement -