खबर का असर, एस डी ओ सहित जांच टीम पहुँची नवापारा समिति, सावित्री अजय कंवर ने किया था शिकायत

Must Read

करतला(आधार स्तंभ) : आदिवासी सेवा सहकारी समिति नवापारा (रामपुर) किये जा रहे खाद वितरण में अनियमितता पर आज जांच टीम पहुंची। सावित्री अजय कंवर द्वारा किये गए शिकायत पर लिया संज्ञान। आधार स्तंभ ने प्रमुखता से उठाया था मामला।

आदिवासी सेवा सहकारी समिति नवापारा (रामपुर) में खाद वितरण में अनियमितता पर कोरबा जिला पंचायत सभापति सावित्री अजय कंवर की शिकायत पर विभाग ने संज्ञान लिया। आज पांच सदस्यीय जांच समिति नवापारा पहुंच कर वहाँ हो रहे खाद वितरण में गड़बड़ी पर जांच कर रही है। जांच समिति में एस डी ओ श्रीमती सीमा गौतम, सहायक संचालक कृषि श्रीमती पुष्पा कंवर, उर्वरक बीज कीटनाशक निरीक्षक के के कुशवाहा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती प्रीति चौहान एवं श्रीमती सीमा रॉय शामिल हैं। जांचकर्ता अधिकारियों ने नवापारा समिति प्रबंधक को रकबा के हिसाब से सभी किसानों को बराबर खाद वितरण करने निर्देशित किया। समिति में आज शाम तक और खाद उपलब्ध किया जाएगा।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -