कोरबा(आधार स्तंभ) : एक कार चालक द्वारा नशे की हालत में कई जगह दुर्घटना को अंजाम देते हुए बुधवारी बाजार के पास दुकान किनारे जा घुसा।
मिली जानकारी के अनुसार एक कार चालक नशे की हालत में पथर्रीपारा रोड से तेज रफ्तार में आते हुए बुधवारी बाजार में साहू समोसा के दुकान के पास जा घुसा। आज साहू समोसे वाले का दुकान बंद होने से वहाँ कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है कि पथर्रीपारा के पास दो जगह दुर्घटना करते हुए भागा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे जो दुर्घटना हुई है उसमें इंदिरा चौक के पास दो बच्चों को कार ने चपेट में लिया है जिसमें से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है। कार्यवाही जारी है।