कोरबा में ज़मीन विवाद ने पकड़ा तूल, बुलडोजर चलने पर युवक से मारपीट, आरोपियों पर FIR दर्ज

Must Read

कोरबा, 22 जून 2025 — कोरबा में जमीन को लेकर दो अलग-अलग घटनाओं ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है। एक ओर जहां निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर बुलडोजर चलाने और युवक से मारपीट की घटना सामने आई, वहीं दूसरी ओर रेलवे फाटक क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दोनों ही मामलों में नागरिकों ने विरोध दर्ज कराया।

निजी जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश, मारपीट में युवक घायल

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे स्थित जमीन को लेकर विवाद तब बढ़ गया जब सीतामढ़ी रेस्ट हाउस क्षेत्र के रहने वाले मनोज चौहान, पिंटू चौहान और बिट्टू चौहान अपने साथियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने इमलीडुग्गू कुम्हार मोहल्ला निवासी विनोद कुमार द्वारा खरीदी गई जमीन पर बुलडोजर चलाकर कब्जे की कोशिश की।

जब विनोद कुमार का 24 वर्षीय बेटा परवीन साहू इसका विरोध करने पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इस हमले में परवीन के सिर पर गंभीर चोटें आईं। परिजनों के अनुसार, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस में शिकायत, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज

पीड़ित परिवार ने तत्काल कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपियों — मनोज चौहान, बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान — के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -