कोरबा के अस्पताल में आग: मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा गया।

- Advertisement -

आग पर काबू पाया गया

हॉस्पिटल के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल में आग बुझाने वाले उपकरणों और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी समेत अनेक चिकित्सक और अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे और स्थिति का जायजा लिया।

मरीजों को नुकसान नहीं

गनीमत रही कि आग की घटना में किसी भी मरीज को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है। आग पर काबू किए जाने के पश्चात मरीजों की सुध ली जा रही है और उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन की जांच शुरू

अस्पताल प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग कैसे लगी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। फिलहाल अस्पताल में स्थिति नियंत्रण में है और मरीजों का उपचार जारी है।

Latest News

02 July Horoscope : मेष राशि के जातकों को आज होगा धन लाभ, मकर के हिस्से आएंगी चुनौतियां, जानिए अपना राशिफल …

मेष राशि- आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है. धन लाभ होगा. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. अपनों के सहयोग...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -