कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, डीईओ कार्यालय घेरने निकले कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प

Must Read

कोंडागांव. सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने आज कोंडागांव में बड़ा प्रदर्शन किया. डीईओ कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पुलिस जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हो गया. वहीं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष को चोट आई है. प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मोहन मरकाम जमीन पर गिर पड़े थे, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने उठाया.दरअसल शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण के विरोध में भारी संख्या में कांग्रेसी डीईओ कार्यालय का घेराव करने निकले थे, जिसमें राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, पूर्व विधायक संतराम नेताम व पूर्व मंत्री मोहन मरकाम शामिल रहे. कांग्रेसियों को रोकने पुलिस ने दो बैरिकेट्स लगाए थे. भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. घेराव करने निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने पहले ही बैरिकेट्स पर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की में एक पुलिस का जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी चोटिल हुई है. जब कांग्रेसी आगे नहीं बढ़ पाए तो सड़क पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे.

Latest News

जिले में एक स्कूल ऐसा भी, 9 वर्षो से बिना दाखिल खारिज के हो रहा संचालित

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले का शिक्षा विभाग अपने नए नए कारनामों के लिए चर्चित है, इसी कड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -