कलेक्टर के निर्देशन में तहसीलदार एवं थानेदार ने ली शांति समिति एवं डीजे संचालकों की बैठक

Must Read

 

- Advertisement -

सक्ती (आधार स्तंभ) :  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बालेश्वर राम एवं एसडीओपी श्रीमती अंजली शर्मा के मार्गदर्शन में थाना डभरा में शांति समिति एवं डीजे संचालकों की बैठक तहसीलदार डॉ. रविशंकर राठौर एवं थानेदार प्रवीण राजपूत के द्वारा ली गई । शांति समिति की बैठक में थाना डभरा के अंतर्गत गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई। डीजे संचालकों को लाउडस्पीकर चलाने हेतु जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुवे निर्देशों का पालन करने कहा गया। बैठक में शांति समिति एवं डीजे संचालकों के द्वारा जारी निर्देश के पालन करने की सहमति भी दी गई। शांति समिति की बैठक में डभरा के गणमान्य नागरिक एवं थाना क्षेत्र डभरा के सभी डीजे संचालक उपस्थित थे।

Latest News

“सुकमा IED ब्लास्ट: शहीद ASP आकाश राव मामले की जांच SIA को सौंपी, नक्सलियों की घेरेबंदी तेज”

सुकमा। कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव की शहादत के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -