एसईसीएल गेवरा दीपका के ट्रेड यूनियनों ने औचित्य पर उठाए सवाल, बेमतलब के दो फ्लाईओवर पर विवाद, 16 को आंदोलन

Must Read

 

- Advertisement -Girl in a jacket

कोरबा (आधार स्तंभ) :  गेवरा कॉलोनी के रूष्ठ कॉलोनी आवासीय परिसर के समीप निर्माणाधीन रेलवे लाइन ओव्हरब्रिज के निर्माण के खिलाफ संयुक्त केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गेवरा महाप्रबंधक को पत्र लिखकर निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगाने की मांग किया है । ट्रेड यूनियन की मांग पूरी नहीं होने पर 16 दिसंबर से महाबंद का आह्वान किया गया है।

संयुक्त ट्रेड यूनियन एचएमएस, एटक, इंटक, बीएमएस, सीटू के नेताओं ने ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर खुलकर अपना विरोध दर्ज किया है। संगठनों ने ओव्हरब्रिज के निर्माण को लेकर प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो 16 दिसंबर 2024 से आंदोलन, धरना-प्रदर्शन, घेराव और चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्श्वष्टरु प्रबंधन की होगी।

केंद्रीय संयुक्त संगठनों का कहना है कि ओव्हरब्रिज से आवासीय क्षेत्र में धूल प्रदूषण और दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहेगी। स्कूल परिसर के छात्र-छात्राओं समेत आम नागरिकों को भी इससे परेशानी झेलनी पड़ेगी। पूर्व में दीपका कॉलोनी से प्रगतिनगर के लिए करोड़ों की लागत से बनाया गया फुट ओव्हरब्रिज अनुपयोगी साबित हुआ और अब उसे तोड़ा जा रहा है, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ। केंद्रीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को 25 नवंबर 2024 को पत्र के माध्यम से इन समस्याओं से अवगत कराया था। बावजूद इसके, निर्माण कार्य जारी रहने पर उन्होंने रोष जताया है। ओव्हरब्रिज का स्थान बदलकर ऐसा समाधान निकाला जाए, जिससे आवासीय क्षेत्र की समस्याओं का हल हो सके। यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी स्श्वष्टरु प्रबंधन की होगी।

 

Latest News

प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद

  डभरा (आधार स्तंभ) : दिनांक 08/07/2025 को थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी प्रार्थिया तीरथ बाई बैरागी द्वारा थाना...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -