एन टी पी सी बाई पास मार्ग में गिरा पेड़, प्रबंधन नहीं ले रहा संज्ञान, हो सकता है जानलेवा दुर्घटना

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : बरमपुर से ए डी एम बिल्डिंग (एन टी पी सी) जाने वाले बाई पास मार्ग में तीन दिन से गिरा पड़ा है पेड़। सड़क से हटाने में प्रबंधन नहीं दिखा रही दिलचस्पी। जा सकती है किसी की भी जान।

बरसात का मौसम शुरू हो गया है जिसकी वजह से आये दिन आंधी तूफान के साथ बारिश होती है। इससे कई सारे रास्तों में पेड़ और उसकी डालियाँ टूट कर गिर जाती है। अगर इसे समय से नहीं हटाया जाता तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला एन टी पी सी बाई पास रोड में देखने को मिला है। जहाँ बरमपुर (सर्वमंगला) से ए डी एम बिल्डिंग (एन टी पी सी) जाने वाले बाई पास रोड में बीचों बीच एक बड़ा सा पेड़ गिरा हुआ है। उस मार्ग से एन टी पी सी में काम करने वाले सैकडों कामगारों का आना जाना लगा रहता है। दिन में तो लोग पेड़ के नीचे से झुककर आना जाना कर रहे हैं किंतु रात में आने जाने वालों को जान का खतरा बना हुआ है। कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है। तीन दिनों से पेड़ सड़क पर पड़ा हुआ है किंतु एन टी पी सी प्रबंधन उस रास्ते से पेड़ को हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है लगता है प्रबंधन को किसी जानलेवा हादसे का इंतजार है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -