आरोपियों ने चोरी की रकम पार्टी कर खर्च किया,खरीदा गया मोबाईल जप्त

Must Read

आरोपियों ने चोरी की रकम पार्टी कर खर्च किया,खरीदा गया मोबाईल जप्त

- Advertisement -

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अर्जुन बंजारे पिता रेशम लाल बंजारे उम्र 28 वर्ष पता खुरदुर थाना कोटा जिला बिलासपुर का थाना आकर लिखित आवेदन पत्र दिया कि दिनांक 22.04. 2025 के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अंग्रेजी प्रिमियम शॉप के उपर का टिन शेड व फालसिलिंग को तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर दराज में रखे 97800 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली अक्षय साबद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव एवं हमराह स्टाफ के टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध लगातार पतासाजी किया जा रहा था विवेचना के दौरान लगातर सीसीटीवी फुटेज चेक करने एवं मुखबीर से सूचना मिला कि उपरोक्त आरोपीगण घटना दिनांक बाद से नया मोबाईल फोन खरीदा है और दोस्तो यारो में पार्टी में अत्यधिक पैसा खर्च कर है कि सूचना पर पुराना बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर पकड़ा जो आरोपी बताये कि दिनाक 22.04.2025 को आरोपी संजू बेरिया ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिये एक मोबाईल खरीदने वाला है जिसके लिये पैसा की आवश्यकता होने पर प्रीमियम शॉप में चोरी करने योजना बनाये योजना के अनुसार उक्त आरोपीगण रात्रि 8 बजे पुराना बस स्टैंड में शराब पीकर आरोपी संजू बेरिया उक्त दोनो आरोपी घरपोंगा व अजित कुमार को आने जाने वालो को देखने के लिये खडा कर बाथरूम के सहारे अंदर जाकर दराज से 97800 रूपये चोरी कर लिया एवं उक्त रकम को आपस बाट लिया आरोपी संजू के द्वारा चोरी गये पैसा से एक मोबाईल खरीदा था आरोपीगणों के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर दिनांक 28.04.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड भेजा गया।

Latest News

कोरबा: बाकी मोगरा थाना परिसर में फिर विवाद, पूर्व पार्षद और युवकों के बीच भिड़ंत

कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -