आदिवासी सेवा सहकारी समिति नवापारा में खाद वितरण में गड़बड़झाला, चहेते किसानों को मनमाना खाद बाकी को बैरंग वापस

Must Read

करतला(आधार स्तम्भ) : आदिवासी सेवा सहकारी समिति नवापारा(रामपुर) में खाद वितरण में सामने आई गड़बड़ी। चहेते किसानों पर प्रबंधक मेहरबान।

बरसात की शुरुआत हो रही है ऐसे में अब किसानों को खेती के लिए खाद की आवश्यकता आन पड़ी है। सरकार द्वारा आदिवासी सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को खाद वितरण किये जाने का निर्देश दिया गया है। परंतु कुछ समितियों में प्रबंधक की मनमानी के कारण किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला आदिवासी सेवा सहकारी समिति नवापारा (रामपुर) में देखने को मिल रहा है। यहाँ पर किसानों को खाद के लिए रोज चक्कर लगवाए जा रहे हैं तो किसी को एक बोरी तो किसी को दो बोरी देकर चलता किया जा रहा है। किंतु कुछ ऐसे किसान जो कि समिति प्रबंधक के चहेते हैं उनको मनमाने तरीके से उनके हिसाब से अधिक खाद दे दिया जा रहा है।

इस मामले में जानकारी लेने के लिए आधार स्तम्भ द्वारा उपपंजीयक श्रीमती पूर्णिमा सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया।

जिला पंचायत सभापति सावित्री अजय कंवर को किसानों की समस्या की जानकारी होने पर आज उन्होंने नवापारा समिति में जाकर किसानों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि समिति के प्रबंधक की लापरवाही से किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। सभापति महोदया ने उच्च अधिकारियों से बात कर के किसानों को जल्द ही खाद उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -